हमारे बारे में

सर्व बंजारा समाज के लिए सादर समर्पित... www.mpbanjarasamaj.com

  प्रिय,

बंधुओ मानव जीवन चौसठ हजार यौनी के बाद मिलता है, और भारत वर्ष में पैदा होना एक अविस्मरणीय क्षण है, और जिसने जीवन भर अपने धर्म की रक्षा के लिए सिर कटवा दिए, अपने प्राणों की बली दे दी, ऐसे बंजारा समाज में जन्म लेना सौभाग्य की बात है| हमने जिस समाज में जन्म लिया उस समाज का उत्थान करना हमारा नैतिक दायित्व है| मेरे दादाजी स्व. श्री अमरसिंह नायक जिन्हें मै बचपन से ही समाज सेवा करते हुए देखता था, उनकी प्रेरणा से ही पहले गूंज-ए-बंजारा समाचार पत्र का प्रकाशन किया, परिस्थितिवश वह बंद हो गया, पर हिम्मत नहीं हारी| आज आधुनिक युग है, देश इक्कीसवी सदी में जा रहा है और इसलिए हमारे पूर्वज श्री अमरसिंह नायक के साथ - साथ स्व. श्री हरीश मानावत इंदौर, स्व. श्री भेरूसिंह बड़तिया इंदौर, स्व. श्री सूरजमल मुछाल बेटमा, स्व. श्री दमड़िया नायक खरगोन, स्व. श्री भग्गाजी गरासिया धार सहित असंख्य समाज सेवी को श्रध्दांजलि स्वरूप बंजारा समाज के दर्पण के रूप में यह वेबसाइट सादर समर्पित है |

-श्याम नायक

विचरती जाति विकास सेवा संस्थान के द्वारा संचालित :-
श्याम नायक
अमर अपार्टमेंट मान हेरिटेज परिसर, मांडव लिंक रोड, धार (म.प्र.) 454001

9340244404, 9826612007
mpbanjarasamaj@gmail.com
Youtube

Stay Up to Date With What's Happening