"बंजारा जोड़ो अभियान" का शुभारम्भ 8 दिसम्बर से प्रारम्भ |
मध्य प्रदेश में बंजारा समाज की आर्थिक, शेक्षणिक एवं सामाजिक जानकारी एकत्र करने के लिये "बंजारा जोड़ो अभियान" दिनांक 8 दिसम्बर 2016 से प्रारम्भ किया जा रहा है | यह अभियान समाज की जनगणना के साथ - साथ समाज को जाग्रत करने का भी अभियान है | यह जानकारी देते हुए सर्व बंजारा समाज के संयोजक श्री श्याम नायक ने मध्य प्रदेश में निवासरत सभी बन्धुवों से आग्रह किया है कि जो समाज के बंधू इस अभियान के लिये अपना समय देना चाहते है वह इस मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते है - 9407430810
Copyright © 2016 - All Rights Reserved
Designed by :- Binary Solutions