"सर्व बंजारा समाज मध्य प्रदेश" के माध्यम से बंजारा समाज की जनगणना का दिनांक 6 दिसम्बर 2016 को शुभारम्भ हुआ |
धार - सर्व बंजारा समाज मध्य प्रदेश द्वारा समाज के शेक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक परिस्थितियों के आकलन के लिये सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 8 दिसम्बर 2016 से 31 मार्च 2017 तक जनगणना का अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है , जिसका आज शुभ मुहूर्त में धार जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम पचरुंडी में श्री अंतरसिंह बगडावत के परिवार का प्रथम सर्वे कर कार्य का शुभारम्भ किया गया |
इस अवसर पर सर्व बंजारा समाज मध्यप्रदेश के संयोजक श्री श्याम नायक , जनगणना अभियान के प्रभारी श्री श्रवण सिंह नायक , श्री प्रकाश दायमा , श्री केशरसिंह नायक , श्री राजू खिची सहित समाज के सेकड़ो नागरिको की उपस्थितियो में इस कार्य का शुभारम्भ किया गया |
Copyright © 2016 - All Rights Reserved
Designed by :- Binary Solutions