"बंजारा समाज मिलन समारोह एवं सत्संग" का आयोजन दिनांक 11 दिसम्बर 2016 को पुनाशा जिला खण्डवा में होगा |
खण्डवा जिले के पुनाशा में "बंजारा समाज मिलन समारोह एवं सत्संग" का आयोजन दिनांक 11 दिसम्बर को कालसन माता मंदिर प्रांगण में रखा गया है | सत्संग में मुख्य अतिथि संत श्री विष्णु जी महाराज मारुगढ़ (झिरनिया) रहेंगे | साथ हि संत श्री केशव चैतन्य जी महाराज (सिंगाजी) पुनाशा , संत श्री सोहनदास जी महाराज (सिवरिया) पुनाशा , संत श्री श्रवण जी महाराज (वेनिपुरा) पुनाशा का आशीर्वाद प्राप्त होगा |
Copyright © 2016 - All Rights Reserved
Designed by :- Binary Solutions