वेबसाइट - "सर्व बंजारा समाज मध्यप्रदेश " का एक वर्ष पूर्ण |


मध्यप्रदेश के व्यवसायिक नगर माँ अहिल्या की नगरी इंदौर में गत 16 अक्टूबर 2016 को बंजारा समाज की संगोष्ठी का आयोजन किया गया था | इस गरिमामयी कार्यक्रम में संत श्री विष्णुजी महाराज के मार्गदर्शन में समाज के सभी वरिष्ठ जन एवं समाज के शुभचिंतक जिन्हें सचमुच समाज से प्यार था एवं समाज के लिये दर्द था, उन सभी मनीषियों की गरिमामयी उपस्थिती में मध्यप्रदेश की सर्व प्रथम वेबसाइट - सर्व बंजारा समाज मध्यप्रदेश (www.mpbanjarasamaj.com)
का लोकार्पण किया गया था | उस समय वेबसाइट केवल कोरा पन्ना था लेकिन साल भर में समाज के सक्रिय बन्धुओ ने इस वेबसाइट में समाज के गोरव के कॉलम एवं समाज की जनगणना में अपना अमूल्य योगदान दिया , उन सबके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हु एवं उनके द्वारा दिये गए सहयोग के कारण ही लगभग 4 हजार परिवारों तक यह वेबसाइट समाज की जानकारी आमजन एवं सरकार तक पहुचाने में शने-शने अपने प्रयास में सफल होगी , ऐसी अपेक्षा हैं |

वर्तमान में वेबसाइट में 3 जिले के 1865 परिवारों की जानकारी अपलोड हो चुकी है जिसके आधार पर यह आकलन किया गया है जिसमे 4705 पुरुष (50.84%) एवं 4549 महिला (49.15%) की जानकारी है
, इससे यह सन्देश जरुर अच्छा गया है कि हमारे समाज में लिंग भेद नहीं हैं |

दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी समाज की स्थिति की करे तो आज भी 63.27% परिवार बी.पी.एल. श्रेणी में है , केवल 36.72% परिवार ही ए.पी.एल. की श्रेणी में आते है | मकान की स्थिति के बारे में विचार किया जावे तो कच्चे मकान 1424 एवं पक्के केवल 421 है जबकि 20 परिवार आज भी किराये के मकान में निवास करतें है
| वाहन की स्थिति में विचार करे तो दो पहिया वाहन 10.4% परिवार के पास है जबकि चार पहिया वाहन 1.16% के पास हि है , जो भी टैक्सी , लोडिंग व अन्य वाहन है जो रोजगार के कार्य में उपयोग होता है |


शिक्षा की स्थिति में अगर हम विचार करे तो अशिक्षित - 47.6% , प्राथमिक शिक्षा - 25.4% , माध्यमिक शिक्षा - 14.9% , हाईस्कूल - 6.8% , हायरसेकण्ड्री - 3.25 % , स्नातक - 0.25% , स्नातकोत्तर - 1.42% , इंजीनियर - 0.15% एवं डॉक्टर - 0.0.7% है | यह आकड़ा दर्शाता है कि आज भी हमारे समाज की आधी आबादी आज भी अशिक्षित है | जबकि प्राथमिक शिक्षा मात्र 25% ही है , यह चिंताजनक है |



व्यवसाय की स्थिति में अगर हम विचार करे तो शासकीय सेवा में बंजारा समाज की भागीदारी 0.27% है जबकि अशासकीय सेवा में 1.9% , स्टूडेंट - 34.12% , कृषि में 7.4% , व्यवसाय में 0.29% , कारीगर में 1.8% , वाहन चालक में 0.96% , मैकेनिक में 0.14% , ठेकेदारी में 0.77% , दुकान - 0.16% , खेती हर मजदुर - 0.32% व शिक्षित बेरोजगार 0.44% है | जबकि मजदूरी का आकड़ा 17.17% , कुछ नहीं करने वालो का 10.55% एवं गृहणी का आकड़ा 23.42% है |
`यह आकड़ा साबित करता है कि समाज की एक चोथाई महिलाये घर का काम करती है जबकि मजदूरी में भी महिलाये, पुरुषों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य कर रही है |


यह आकड़ा केवल 3 जिलों की कुछ तहसीलों के सर्वे के आधार पर लिया गया है , जो समाज की तस्वीर को स्पष्ठ कर रहा है की समाज की स्थिति का स्तर क्या हैं ? आने वाले समय में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में निवासरत बंजारा समाज का संपूर्ण डाटा एकत्र होगा तब समाज कि क्या स्थिति होगी इसका अनुमान हम इसी से ही लगा सकते है |


निश्चित ही समाज के जनप्रतिनिधि एवं सरकार बंजारा समाज की इस डेटाबेस जानकारी से समाज को मुख्य धारा में लाने के लिये किस तरह प्रयास करती है यह तो आने वाला वक़्त बताएगा , फ़िलहाल इस जनगणना अभियान में लगे सभी समाज बन्धुओ का इस एक वर्ष की मंजिल के पड़ाव तक पहुचाने के लिये बहुत - बहुत आभार एवं शुभकामना |


(श्याम नायक)