" बंजारा युवा संघ मध्यप्रदेश " का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया |

बंजारा युवा संघ म.प्र. की प्रदेश स्तरीय बैठक खंडवा में बंजारा युवा संघ के सरछक श्री श्याम नायक की अध्यचता में सम्पन्न हुयी।
जिसमे मार्गदर्शन समिति के 10 सदस्यों की सहमति से इंदौर के श्री कैलाश मानावत को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया तथा मार्गदर्शन समिति के सदस्यों को एक- एक संभाग की जिम्मेदारी दी गयी जहा वे संगठन के कार्य को संचालित करेंगे।
जो इस प्रकार है....
1. सियाराम चौहान धासड़- उज्जैन संभाग।
2. दिलीप सिंघ राठौड़ छिन्दवाड़ा - जबलपुर
3. ललित पवार इंदौर -ग्वालियर
4. गणेश चौहान खंडवा - इंदौर
5. राम पवार खण्डवा - भोपाल
6. प्रदीप मनावत धार - शहडोल
7. जयपाल पवार खरगोन - नर्मदापुरम
8. राजू भाई चौहान खरगौन - सागर
9. दारा सिंग बंजारा श्योपुर - चम्बल
10. कैलाश मनावत इंदौर - रीवा