"बंजारा युवा संघ म.प्र." ने बंजारा समाज के लोगो पर हुये हमले के विरोध में प्रदेश भर में ज्ञापन दिया |

तेलंगाना में बंजारा समाज के लोगो पर गोंड आदिवासी लोगो के द्वारा हमला किये जाने व उनकी निर्मम तरीके से हत्या करने के विरोध में बंजारा युवा संघ म.प्र. ने पुरे प्रदेश में इस घटना के विरुद्ध कलेक्टर को ज्ञापन दिया और तेलंगाना में बंजारा समाज के लोगो को सुरक्षा उपलब्ध कराने व दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गयी |