15 फरवरी को संत श्री सेवालाल जयंती मनाने के लिए देश भर के साथ - साथ प्रदेशभर में तेयारिया जोरो पर है |
बंजारा समाज के आराध्य गुरु सन्त श्री सेवालाल महाराज की 279 वी जयंती के उपलक्ष्य में पुरे देश में ख़ुशी का माहोल है | देश के साथ - साथ प्रदेशभर में हर जिलो , शहरों और तांडो में जयंती को मनाने के लिए आयोजन किया जा रहा है | शोभायात्रा, भजन संध्या, बाइक रैली और भण्डारे का आयोजन संत श्री सेवालाल महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में रखा जा रहा है | इस जयंती के उपलक्ष्य में बंजारा समाज को एक जुट होने का अवसर मिल रहा है जो की समाज के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है साथ ही यही एकता समाज को एक नयी देशा प्रदान करेगी |
Copyright © 2016 - All Rights Reserved
Designed by :- Binary Solutions