संत सेवालाल जयंती पुरे देश के साथ - साथ प्रदेशभर में भी बड़ी धूम - धाम से मनाई गयी |

15 फरवरी को बंजारा समाज के आराध्य संत श्री सेवालाल महाराज की जयंती बड़े हि धूम - धाम से मनाई गयी | मध्यप्रदेश के सभी जिलों और टंडो में जयंती को लेकर पहले से हि तेयारिया जोरो पर चल रही थी | मध्यप्रदेश में धार के ब्रह्माकुंडी , इंदौर , बुरहानपुर , खण्डवा में पुनाशा , खरगोन में झिरनिया , नीमच में सुठोली ग्राम , हरदा, बेतुल, होशंगाबाद , सेंधवा के वरला आदि जगहों पर बंजारा समाज ने एकजुट होकर बड़ी हि धूम -धाम से शोभायात्रा निकाली |

धार में समाज के लोगो ने संत सेवालाल परिसर से शोभायात्रा प्रारम्भ की जो की प्रमुख मार्गो से होती हुयी इंदौर नाके पर पहुच कर सभी समाज के लोगो ने बंजारा गीतों पर झूमे और नाचे गाऐ और सेवालाल परिसर में शोभायात्रा का समापन भोजन प्रसादी के साथ हुआ | शोभायात्रा में घोड़े पर संत सेवालाल का रूप आकर्षण का केंद्र था |

इंदौर शहर में बड़ा गणपति चोराहे से लेकर चिमन बाग तक सेवालाल महाराज की शोभायात्रा निकाली गयी जिसमे समाज के हजारो महिला,पुरुषों और बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया | शोभायात्रा में डीजे , बैंड बाजे , घोड़े आदि आकर्षण का केंद्र थे |

बुरहानपुर में बंजारा समाज के 10000 युवाओ ने 3310 मोटरसाईकिल पर रेणुका मंदिर से दर्यापुर होते हुये ग्राम लोखंडीया तक 34 किमी की बाइक रैली सेवालाल के जयकारो के साथ निकाली |

इसी प्रकार प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी सेवालाल जयंती को बड़ी धूम - धाम से मनाया गया |