8 अप्रैल को विश्व बंजारा दिवस की तेयारिया जोरो पर है |
8 अप्रैल को विश्व बंजारा दिवस की तेयारिया मध्यप्रदेश में अनेक जगहों पर की जा रही है | प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक सेंधवा जिला बडवानी एवं नीमच जिले में आयोजन की सुचना प्राप्त हुयी है | सेंधवा के इस आयोजन में महामंडलेश्वर श्री रामानंद पूरी जी महाराज एवं संत श्री विष्णु जी महाराज सहित समाज के कई सामाजिक कार्यकर्त्ता इस कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे | बंजारा समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम नायक ने बंजारा दिवस को पूर्वजो द्वारा दिए गए सन्देश के रूप में जल बचने का आव्हान किया है |
Copyright © 2016 - All Rights Reserved
Designed by :- Binary Solutions