" आर्टिस्ट हरीश नायक द्वारा दो दिवसीय सोलो एक्सिबिशन "रंग बंजारा" का सफल आयोजन" |

धार शहर के आर्टिस्ट हरीश नायक द्वारा दो दिवसीय सोलो एक्सिबिशन "रंग बंजारा" का सफल आयोजन इंदौर शहर के प्रीतमलाल दुआ आर्ट गैलरी में 15-16 जुलाई को संपन्न हुआ | इस दो दिवसीय एक्सिबिशन में हजारो लोगो ने बंजारा समाज की संस्कृति और सभ्यता को प्रदर्शित पेंटिंग्स के माध्यम से समझा और आर्टिस्ट हरीश नायक के काम की प्रशंशा की | पेंटिंग्स में बंजारा समाज की वेशभूषा , रहन-सहन , संस्कृति और सभ्यता को दिखाया गया था |
इंदौर शहर के न्यूज़ पेपर में छपी आयोजन की कुछ झलकियाँ |