समाज के गौरव - समाज सुधारक

Photo
श्री बाबुलाल नायक (धार)
श्री बाबुलालजी नायक 67,ब्रह्मकुण्डी धार के निवासी होकर 84 वर्ष की उम्र में भी जिस तरह से सक्रिय हे, युवा भी उनकी सक्रियता के आगे फीके हे| ऐसे श्री बाबुलाजी नायक बंजारा समाज के लिये सक्रिय तो हे हि साथ हि हिन्दू समाज की आराध्य बिंदु "भोजशाला" और उसके आन्दोलन से विगत 15 वर्षों से जुड़े हुए है|
Photo
श्री किशोर पंवार (इंदौर)
श्री हंशराज पंवार के सुपुत्र श्री किशोर पंवार आज 66 वर्ष की उम्र में इंदौर जेसे महानगर में समाज सेवा का कार्य कर रहे है| ग्रेजुएट श्री पंवार, परिवहन विभाग में लाइसेंस बोर्ड के सदस्य रह चुके हे साथ हि आप भाजपा से जुड़े हुए हे| विनम्र एवं स्वच्छ छवि के श्री पंवार वर्तमान में आल इंडिया बंजारा सेवा संघ म.प्र. के प्रांतीय महामंत्री है|
Photo
श्री चेनसिंह राठौर (वरला)
श्री चेनसिंह राठौर ग्राम वरला तहसील बड़वानी के निवासी होकर 75 वर्ष की आयु में भी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जो की घने जंगलो और दुर्गम पहाड़ी के बिच बसा हुआ हे, ऐसे क्षेत्र में रहकर श्री चेनसिंह राठौर टप्पा से तहसील बने ग्राम वरला में स्टाम्प वेंडर के साथ-साथ दस्तावेज लेखक के रूप में आसपास के क्षेत्र बलवाडी,दुगाणी,धवली एवं चाच्रिया के असीक्षित समाज बन्धुवों के बीच रहकर उनके शासकीय कार्यो में मदत कर रहे हैं |
Photo
श्री प्रकाश मानावत (इंदौर)
नाम - श्री प्रकाश मानावत
पिता - श्री हरिशचंद मानावत
माता - श्रीमति मंगला मानावत
जन्म दिनांक - 03/05/1979
मोबाइल न. - 9753126021
पता - 19, गीता नगर,धार रोड़, इंदौर(म.प्र.)
ई-मेल - prakashmanavat2@gmail.com
शिक्षा - हायर सेकेंडरी
सामाजिक कार्य - विगत 20 वर्षों से बाल अवस्था से ही पिछड़े वर्गो के लिए समाज सेवा के हर क्षेत्र में विशेषकर शिक्षा,स्वास्थ,पर्यावरण,सामाजिक,आर्थिक तथा समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम इत्यादि में समय-समय पर निरंतर रूप से बुनियादी आवश्यकताओ के महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय कार्य करते आ रहे हैं |
1. शिक्षा के क्षेत्र में : प्रतिवर्ष निर्धन व गरीब विद्यार्थीयों को निःशुल्क कापी व किताब का वितरण करना | मेधावी एवं प्रतिभावान बच्चो को प्रशस्तिपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करना | चित्रकला,निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चो को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाता है | बच्चो को निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा योजना (आरटीआई) के निःशुल्क 10,000 से अधिक फार्मो का वितरण गरीब पिछड़ी बस्तियों में किया तथा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली निकाली गई | गरीब व निर्धन छात्र-छात्राओं को फीस भरने में मदद की | समर कैम्प के माध्यम से झुग्गी बस्तीयो एवं काम काजी बच्चों को निःशुल्क ट्यूशन देकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया | इसके अलावा निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा देकर बच्चों को रोजगार से जोड़ा गया |

2. स्वास्थ के क्षेत्र में : सामाजिक संस्था से जुड़कर 15 वर्षों से अधिक निस्वार्थ भावना से दूसरों के हित के लिए चिंतन करते समाज सेवी श्री प्रकाश मानावत ने स्वास्थ के क्षेत्र में 400 से अधिक निःशुल्क स्वास्थ शिविर एवं दवाइयों का वितरण तंग मलिन एवं पिछड़ी बस्तियों में भी कर चुके है | इसमें निःशुल्क स्वास्थ शिविर में आयुर्वेदिक,होम्योपेथिक,जनरल स्वास्थ,नेत्र रोग,दन्त रोग,मलेरिया रोग आदि शिविरों में लगभग 52,758 मरीजो ने स्वास्थ का लाभ प्राप्त किया | विशेष निःशुल्क नेत्र शिविर में अभी तक 3000 से अधिक मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन निःशुल्क करवाने में सहभागिता सहयोग प्रदान किया | समय-समय पर मरीजों को फल वितरण करना, स्वास्थ जागरूकता के दोरान पल्स पोलियों रैली, कन्या भ्रूण हत्या विरोध रैली, नशा मुक्ति रैली, पर्यावरण जागरूकता रैली आदि जनकल्याण रैली से आमजनों को स्वास्थ के प्रति जागरूक किया | रक्तदान एवं नेत्रदान के प्रति आमजनों को जागरूकता कार्यक्रम करके प्रेरित किया जिसमे अभी तक 500 से अधिक रक्तदान करने के लिये टीम तेयार की ताकि जरुरत पड़ने पर पीड़ितो को रक्तदान कर सकें तथा नेत्रदान घोषणा पत्र के 51 फॉर्म भरे गए |

3. पर्यावरण के क्षेत्र में : विभिन्न सार्वजनिक स्थल शासकीय जिला अस्पताल, शासकीय हाई स्कूल, सिरपुर, नुरानी नगर मस्जिद, विधुत मंडल गुमास्ता नगर, मुक्ति धाम सिरपुर, पुलिस थाना चन्दन नगर, स्कीम नं- 71 के बगीचों के सेक्टर ए,बी,सी,डी और भी अनेक सार्वजनिक स्थलों पर 3000 से अधिक पोधारोपण किया गिया |

अन्य सामाजिक गतिविधियाँ : प्रतिवर्ष अनाथालय आश्रम पर दीपावली पर्व पर बच्चों को फल, मिठाइयाँ व कपड़े तथा फटाखों का वितरण किया गया | प्रतिवर्ष भीषण गर्मियों के दिनों में सार्वजनिक स्थल पर पानी की प्याऊ लगाना एवं मूक पक्षियों को भीषण गर्मी में पानी पीने के लिए मिट्टी के 6000 से अधिक सकोरे का वितरण निःशुल्क किया गया | शासकीय योजना की जानकारी एवं रोजगार हेतु गरीब निर्धनों को लोन दिलाने में मदद की गयी | निःशुल्क सिलाई, कड़ाई का प्रशिक्षण गरीब व विधवा महिलओं को दिया गया ताकि रोजगार से वह अपना जीवन यापन कर सकें | पुलिस प्रशासन के साथ ट्राफिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था, रात्रि गस्त, क्षेत्र में शांति सदभाव के कार्यों में सक्रिय रूप से अपना सहयोग प्रदान किया गया |

सम्मानों पर एक नजर -
(1) मध्यप्रदेश शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग समाज सेवा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रामजी महाजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
(2) मध्यप्रदेश शासन द्वारा सामाजिक सेवा भाव के कार्य करने पर शंकराचार्य राज्यस्तरीय युवा पुरस्कार से पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सम्मानित किया गया |
(3) सांसद व वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्क्रष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया |
(4) जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामाजिक कार्य के लिये प्रभारी मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया |
(5) पुलिस प्रशासन द्वारा आई.जी.,डी.आई.जी.,एडिशनल एस.पी.,सी.एस.पी. तथा थाना प्रभारी द्वारा कानून व्यवस्था एवं सामाजिक कार्य हेतु सम्मानित किया गया |

सामाजिक पद -
1. अध्यक्ष - स्वर्गीय श्री राकेश मानावत स्मृति शिक्षण समिति इंदौर |
2. अध्यक्ष - बंजारा सोशल ग्रुप इंदौर |
3. अध्यक्ष - बंजारा जन विकास सेवा समिति इंदौर |
4. उपाध्यक्ष - कर्मवीर स्वामी विवेकानंद ट्रस्ट इंदौर |
5. सचिव - गीता नगर रहवासी संघ इंदौर |
6. पूर्व एडिशनल एस.पी. संयोजक - नगर सुरक्षा समिति जिला इंदौर|
Photo
श्री अभयसिंह मानावत (इंदौर)
स्व.श्री सहजाद नायक के सुपुत्र श्री अभयसिंह मानावत का जन्म 01/01/1954 को खरगोन जिले के ग्राम मवासिया में एक किसान परिवार में हुआ | सरकारी नोकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद समाज सुधार के कार्यो से जुड़े रहे तथा वर्तमान में वुडन फर्नीचर का व्यवसाय कमला नेहरु नगर , इंदौर में संचालित कर रहे है | साथ हि ये वर्तमान में अध्यक्ष है बंजारा समाज धर्मशाला ओमकारेश्वर जिला खण्डवा (म.प्र.) |
Photo
श्री मानसिंह मानावत (इंदौर)
स्व. श्री सहजाद सिंह मानावत के सुपुत्र श्री मानसिंह मानावत का जन्म खरगोन जिले के ग्राम मवासिया में एक किसान परिवार में हुआ | आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण सन 1978 में इंदौर आकर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण किया तथा अपनी मेहनत एवं लगनशीलता के दम पर प्रॉपर्टी व्यवसाय में शुरुवात की और उसमे सफलता प्राप्त करते हुए सामाजिक एवं राजनेतिक क्षेत्र(कांग्रेस) में प्रवेश किया | वर्ष 1995 में वार्ड क्र. 5 में अध्यक्ष चुने गए और लगातार 15 वर्ष निर्विरोध अध्यक्ष रहे है | उसके बाद इंदौर शहर कांग्रेस कमिटी में सचिव रहे तथा वर्तमान में म.प्र. कांग्रेस कमिटी प्रदेश सचिव (किसान विभाग) के पद पर कार्यरत है तथा साथ-साथ वर्तमान में कृषि के क्षेत्र में एक अच्छा मुकाम हासिल कर रखा है |